FCI Bharti 2025 Notification Out—Check Important Dates
FCI यानी खाद्य भंडारण निगम की तरफ से भर्तियों का नया नोटिफिकेशन आया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आप सभी लोग 30 मई 2025 तक घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आइए आपको योग्यता पात्रता के बारे में जानकारी देते हैं। 10वीं 12वीं स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह एक अखिल भारतीय स्तर की नौकरी है। आप लोग भारत के किसी भी राज्य से आवेदन करने के पात्र होने वाले हैं। चाहे वह किसी विशेष राज्य की वैकेंसी ही क्यों न हो।
FCI Bharti Eligibility 2025 – 10th, 12th Pass & Graduate Can Apply
आपका विभाग (FCI संगठन राज्य भंडारण निगम) है, हिंदी में इसका मतलब राज्य भंडारण निगम यानी खाद्य विभाग है सबसे पहले पद देखें अधीक्षक, उसके बाद यहाँ आपको तकनीकी सहायक मिलेगा, फिर यहाँ आपको सहायक लेखाकार मिलेगा, फिर सहायक द्वितीय और अंत में यह सबसे कम योग्यता वाला पद है, पीसीडीओ यानी चपरासी सह डस्टिंग ऑपरेटर, यहाँ आपको 10वीं से 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया है। आप जल्दी से आवेदन करें और अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।
FCI Bharti 2025 Age Limit and Category-wise Relaxation
आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 45 होनी चाहिए यानी 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आपकी उम्र सामान्य है, अधिकतम उम्र 40 साल तक है। इसके अलावा ओबीसी में 43 साल और एससी एसटी में 45 साल। अधिक जानकारी के लिए आप एक बार नोटिफिकेशन जरूर डाउनलोड करें।
किसी खास राज्य में वैकेंसी निकली है। फिर भी आप भारत के किसी भी राज्य से आवेदन कर सकेंगे और किसी भी लिंग के उम्मीदवार यानी पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी या यूं कहें कि दोनों लिंग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आपको ₹19300 से लेकर ₹34,800 तक की सैलरी देखने को मिलेगी।
Some Useful Links | |
Apply Link | Click Here |
More Jobs | Click Here |
FCI Bharti Salary Structure – ₹19,300 to ₹34,800 per Month
- इसमें महिलाओं के लिए 35% हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन यानी 35% हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन फॉर वीमेन भी शामिल है।
- FCI BHarti यहां पर पहला पद सुपरिंटेंडेंट का है। यहां पर आपको कुल नौ वेकेंसी मिलेंगी। सैलरी 19,300 से 34,800 तक है और बैचलर डिग्री वाले अप्लाई करेंगे।
- इसके बाद टेक्निकल असिस्टेंट के पद हैं जहां पर कुल 15 पद हैं और सैलरी 19300 से ₹34,800 प्लस ग्रेड पे ₹4200 है और यहां पर भी बैचलर डिग्री वाले अप्लाई करेंगे।
- अगला पद असिस्टेंट अकाउंटेंट का है जहां पर आपको कुल तीन वैकेंसी मिलेंगी। सैलरी एक जैसी ही होगी, 19300 से 34,800 प्लस ग्रेड पे 4200 और यहां पर बैचलर डिग्री वाले अप्लाई करेंगे।
- इसके बाद यहां पर दो और पद हैं। सबसे पहले यहां पर आपको असिस्टेंट सेकंड के पद देखने को मिलते हैं। वैकेंसी नंबर 24 है। सैलरी 15,200 से 20,200 है। ग्रेड पे 2400 है और बैचलर डिग्री वाले किसी भी स्ट्रीम में अप्लाई कर सकते हैं PCDO यानि चपरासी सह डस्टिंग ऑपरेटर के पद हैं।
FCI Bharti 2025 Application Fees – General, OBC & SC/ST Charges
जो जनरल ओबीसी कैंडिडेट हैं उनको यहां पर ₹1350 देने होंगे क्योंकि यह बहुत ही हाई लेवल की वेकेंसी है। सभी SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। लेकिन यहां एक चार्ज है, वो है ₹500 का इंटीमेशन चार्ज और इसे जोड़कर आपको 500 देने होंगे। अन्य उम्मीदवारों जैसे जनरल, EWS और OBC के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है और इंटेंशन चार्ज ₹500 है। दोनों को जोड़कर आपको कुल ₹1350 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
FCI Bharti Selection Process – CBT Exam & Document Verification
आपका सेलेक्शन बहुत ही सिंपल है। इसमें सीबीटी होगा यानी आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। उसके बाद जब आप इन दोनों एग्जाम को क्लियर कर लेंगे तो असल में ये दोनों एग्जाम होंगे। पहली एग्जाम पास करने के बाद आपको एक बार फिर से दूसरी एग्जाम देनी होगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर आप ज्वाइनिंग ले सकते हैं।
Also Read:
2 thoughts on “FCI Bharti 2025: 10th Pass Jobs, 12th Pass Job Vacancy, Graduate ke liye Sarkari Naukri – Apply Now”