Jal Vibhag Bharti 2025 Apply Online | 12th Pass Govt Job

Jal Vibhag Bharti 2025: एक नजर में

PHED यानी कि पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में यहां पर वैकेंसी निकली है। साथ ही साथ यह वैकेंसी ऑल ओवर इंडिया महिला और पुरुष अभ्यार्थी दोनों के लिए रहने वाली है। यहां पर इस बार यह जो वैकेंसी मैं बताने जा रहा हूं, यह सेंट्रलाइज़्ड है। साथ ही साथ सभी स्टेट में यहां पर यह फुलफिल की जाएगी। इसकी पोस्टिंग कहां होनी है यह आप पर डिपेंड करता है। आप किस रीजन से अप्लाई कर रहे हो। तो यहां पर आप वहीं से अप्लाई करें जहां से आप रहते हो या आपका जो भी डॉक्यूमेंट्स है।
Job Details
Post Name Multiple Role Jobs
Job Type Govt. Job
Department Name Jal Vibhag Bharti 2025
Salary Not Disclosed
Apply Date Already Started
Last Date 05 August 2025
More Jobs Click Here

Jal Vibhag Bharti 2025 Total Vacancies

पोस्ट का नाम कुल पदों की संख्या योग्यता
सेक्शन ऑफिसर (Section Officer) ग्रेजुएशन (Graduation)
मीटर रीडर (Meter Reader) 2945 12वीं पास
क्लर्क ग्रेड II (Clerk Grade II) 12वीं पास
कुल पद 6700+
सबसे पहले आपको बता दूं क्लियर, यहां पर यह वैकेंसी 6700 पदों पर है यह सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग जिसको पीएचडी डिपार्टमेंट भी कहा जाता है। अभी बात की जाए यहां पर इसके पोस्ट के बारे में तो सेक्शन ऑफिसर, मीटर रीडर और क्लर्क ग्रेड 2nd यह तीन तरह की वैकेंसीज इस बार निकाली गई है।
खास बात: उम्मीदवारों की पोस्टिंग उनके अपने जिले में की जाएगी, खासकर महिलाओं के लिए यह सुविधा लागू है।

1. सेक्शन ऑफिसर

  • यह पोस्ट ऑफिस की में ब्रांच में होती है।
  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)।
  • कार्य क्षेत्र: ऑफिस बेस्ड वर्क।
आपको मैं बता दूं सेक्शन ऑफिसर जो होता है वह यहां पे मेन ब्रांचेस होती है मतलब की डेस्क जॉब होती हैं। सीनियर स्केल वाली पोस्ट ग्रेजुएशन/ग्रेजुएशन इसमें न्यूनतम योग्यता है।
2. मीटर रीडर
  • यह फील्ड वर्क पोस्ट होती है।
  • काम: घरों में पानी के कनेक्शन की मीटर रीडिंग लेना।
  • पद संख्या: 2945
  • योग्यता: 12वीं पास
  • ⚠️ ध्यान दें: यह पोस्ट फिजिकल वर्क से जुड़ी हुई है, फील्ड में काम करना होगा।

एक मीटर रीडर होता है। मीटर घरों के बाहर आपने देखा होगा पानी का कनेक्शन अगर आपके घर में है तो वहां पे जो रीडिंग आती है उसको कैलकुलेट करके आपके हाथों में बिल जो थमाता है वह मीटर रीडर होता है। तो उसकी ही पोस्टिंग ये की जा रही है। 2945 पदों पे इस बार मीटर रीडर इस पोस्ट को कहा जाएगा।

3. क्लर्क ग्रेड II

  • यह पोस्ट ऑफिस वर्क आधारित है।
  • योग्यता: 12वीं पास
  • नौकरी स्थान: संबंधित जिला (ज्यादा से ज्यादा 50 किमी दूरी)
ध्यान रखें किसी भी बोर्ड से अगर आपने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर रखी है तो आप मीटर रीडिंग और क्लर्क ग्रेड सेकंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Jal Vibhag Bharti 2025 Important Dates

इवेंट तारीख
आवेदन शुरू जल्द शुरू होने की संभावना
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 05 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि (Tentative Exam Date) सितंबर 2025

Jal Vibhag Bharti 2025 How to Apply?

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (लिंक नीचे दिया गया है)।

  2. नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

  3. मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  4. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

  5. फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो)।

  6. आवेदन का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

📌 Apply Now – Official Link

आवेदन करने से पहले ये जरूर पढ़ें

  • ✅ अपने सभी डॉक्यूमेंट्स (Aadhar, Marksheet, Photo, Signature) स्कैन करके रखें।

  • ✅ फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट ज़रूर लें।

  • ✅ सभी निर्देश और नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Jal Vibhag Bharti 2025 एक शानदार अवसर है उन सभी युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं को घर के नज़दीक पोस्टिंग मिलने से ये मौका और भी बेहतरीन बन जाता है। समय रहते आवेदन करें और अपने करियर को नई दिशा दें।

Also Read

Punjab National Bank Recruitment 2025 | PNB Bank Recruitment 2025 | 12th Pass Govt Job

Leave a Comment