Learning License Apply Online 2025: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने का आसान तरीका

Learning License ऑनलाइन कैसे बनता है?

Driving License का जो LL यानि की Learning License Test जो कि आज की डेट में आप अपने मोबाइल कंप्यूटर से खुद से ही घर बैठे दे सकते हो यह टेस्ट देते वक्त जो आपको Face Authentication करना होता है जो पासवर्ड की आपको जरूरत पड़ती है वो पासवर्ड आपको कैसे रिसेट करना है किस-किस तरीके के Questions आते हैं यह जो टेस्ट है इसको कैसे आपको क्वालीफाई करना है, इसकी जानकारी यहाँ मिलेगी

parivahan.gov.in पर लॉगिन कैसे करें?

सबसे पहले तो आप सभी को parivahan.gov.in जो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है इसी पे आना है और यहां पर आप सभी को ड्राइवर Learning License वाला जो ऑप्शन दिया गया है आपको इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है यहां पर अपनी जो स्टेट है आपको सलेक्शन करना है देन आप रीडायरेक्ट हो जाते हो परिवहन डिपार्टमेंट की जो स्टेट की वेबसाइट है जहां पर आप देखोगे कि आज की डेट में कई सारी सर्विसेस हम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं इनके लिए हमें आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी

State सेलेक्ट करने के बाद क्या स्टेप्स फॉलो करें?

आपको Learning License का जो Menu के सेक्शन में ऑप्शन दिया गया है इस पर क्लिक करना है यहां पर कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं जैसे कि Learning License में किस-किस तरीके के Questions आएंगे यहां पर हम अपना जो टेस्ट है वो देने वाले हैं इसके लिए हमें ऑनलाइन LL Test स्टाल वाला जो ऑप्शन दिया गया है इस ऑप्शन पे क्लिक करना है

अपना जो एप्लीकेशन नंबर है जब भी आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है आपको उस समय दिया जाता है वो दर्ज करना है captcha Code यहां पर जो भी दिखाया गया सेम फिल करना है सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है और Date of Birth के सेक्शन में आना है यहां पर सबसे पहले तो Year फिर Month और यहां पर आप डेट को चूज कर लेना है देन आप सभी से यहां पर एक पासवर्ड दर्ज करने के लिए बोला जाता है

पासवर्ड रिसेट और SMS Verification कैसे करें?

यह जो पासवर्ड होता है यह पासवर्ड आप सभी के मोबाइल फोन पर परिवहन डिपार्टमेंट की तरफ से आपके जो डॉक्यूमेंट है वैलिडेट करने के बाद में सेंड किया जाता है जो कि आपको एसएमएस के माध्यम से कुछ इस तरीके से रिसीव होता है आपको यही पासवर्ड यहां पर दर्ज करना है इन केस अगर आपको पासवर्ड नहीं आया है तो रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन दिया गया है इस ऑप्शन पे क्लिक करके आपको रिसेट कर लेना है पासवर्ड को दर्ज करने के बाद में नीचे की तरफ आप देखोगे तो वेबकम यहां पर ओपन हो चुका है

एक चीज बता दूं कि फर्स्ट टाइम अगर आप इस वेबसाइट पर आओगे तो कुछ परमिशन आपको अलाउ करने के लिए बोला जाएगा जैसे कि कैमरा मैक की परमिशन जिनको आपको वन बाय वन अलाउ कर देना है किसी भी परमिशन को आपको Deny नहीं करना है

कुछ इस तरीके से आपको वेबकम के अंदर देखना है और अथ निकेट के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो आपका जो Face Authentication है वो होगा यहां पर फ्यू सेकंड आपको वेट करना है ऑटोमेटिक आपके फेस पर एक बार आएगी जिससे आपका जो वेरिफिकेशन है वो हो जाएगा

Questions कैसे होते हैं और कितने सही देने होते हैं?

आप देखोगे कि यहां पर हमारे सामने हमारा जो टेस्ट है वो स्टार्ट हो चुका है यहां पर आपको बताया गया है यह जो टेस्ट है इसमें ऑप्शनल आंसर होंगे जिसमें कि उसका सही ही आंसर आपको पिक करना होगा और मिनिमम आपको नौ Questions का सही-सही आंसर देना होगा

आप इस टेस्ट में Qualify हो जाओगे तो टेस्ट को देने के लिए Continue के ऑप्शन पे क्लिक करना है और अपनी जो लैंग्वेज है वो सेलेक्ट करना है जैसे कि हम हिंदी में देना चाहते हैं हमने सेलेक्ट किया है और Term and Conditions को कुछ इस तरीके से क्लिक करके Accept करेंगे Continue के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे अब आप देखोगे कि हमारा जो टेस्ट है वो स्टार्ट हो चुका है

यहां पर लाइव आपकी मॉनिटरिंग की जाती है इस दौरान आपको ध्यान रखना है कि ज्यादा शोरगुल नहीं करना है कोई भी आपकी हेल्प ना करें नहीं तो आपका जो Learning License Test है वो क्लोज हो जाएगा, यह सब करने के बाद आपके सामने इस तरह की Questions आएंगे:-

  1. इस ओर पार्किंग है तो यहां पर फोर्थ वाला जो ऑप्शन है यह सही है हमने इस पर टिक किया है कंटिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो आप देखोगे कि यहां पर एक Questions का हमने सही-सही आंसर दे दिया है हर Questions को सॉल्व करने के लिए आपको 30 सेकंड का टाइम दिया जाता है इससे पहले आपको टिक करना होगा
  2. अब अगला Questions है जिसमें कि पूछा जा रहा है इनमें से कौन चिन्ह बताता है कि आराम स्थल है
  3. अगला Questions आया है जिसमें कि आप देखोगे कि यहां पर पूछा गया है कि ये जो सिंबल है येसे क्या साबित होता है तो यहां पर यूटर्न निषेध है यहां पर आपको नहीं लेना है यू टर्न तो यहां पर थर्ड वाला जो ऑप्शन है वो सही होना चाहिए
  4. अगला Questions आया है जहां पर पूछा जा रहा है कि आगे नाव का मार्ग है तो यहां पर जैसे कि इसमें बोट साबित हो रही है हमने इस पे क्लिक कर दिया यहां पर ये भी सवाल हमारा सही हो चुका है
  5. आप एक सक्र पुल की ओर बढ़ रहे हो तभी दूसरी की ओर से एक अन्य वाहन पुल पे प्रवेश करने वाला है तो आप उस समय क्या डिसीजन लोगे
  • जिसमें कि यहां पर गति बढ़ाएंगे जितनी जल्दी हो सके पुल को पार करने की कोशिश करेंगे
  • हेडलाइट पर रखो और पुल पार करो
  • यहां पर तब तक प्रतीक्षा करें जब तक अन्य वाहन पुल पार ना कर ले

तो यहां पर जैसे कि ये तीसरा वाला जो ऑप्शन है ये मुझे सही लग रहा है क्योंकि यहां पर हमें वेट करना चाहिए क्योंकि सामने वाले को नहीं पता है कि वो अपनी स्पीड कम करेगा या नहीं करेगा तो इसलिए हम अपनी स्पीड कम कर लेंगे जब वो वाहन पास हो जाएगा, हम आगे बढ़ेंगे तो यहां पर थर्ड वाला जो आंसर है मैंने क्लिक किया है तो आप देखोगे कि यह भी सही आंसर है

6. अगला Question आया है जहां पर आप देखोगे कि ओवरटेकिंग वर्जित है

ऐसे ही बहुत से सवाल और आएंगे जैसे ही आप नौ Questions के सही-सही जवाब देते हो तो ऑटोमेटिक आपका जो टेस्ट है वो क्लोज हो जाता है, यहां पर आप आपको पास मेंशन हो गया यानी कि इस टेस्ट के अंदर आप क्वालीफाई हो चुके होइसी के साथ में नीचे की तरफ आप देखोगे तो Learning License नंबर भी आपका जनरेट हो चुका है यहां पर आपको नंबर दिखाया गया है

Learning License डाउनलोड और प्रिंट कैसे करें?

Learning License Number बन जाने के बाद अगर आपको लाइसेंस को डाउनलोड करना है तो Here Print के ऑप्शन पे क्लिक करोगे आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा दर्ज करोगे सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करोगे सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करते ही आप देखोगे कि हमारा जो Learning License है वो डाउनलोड हो चुका है

रेगुलर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कब अप्लाई करें?

जो लाइसेंस आपको इशू होता है इस पे एक Valid Date आपको दी जाती है उस Valid Date से पहले आपको Regular Driving License के लिए अप्लाई करना होगा जिसे परमानेंट Driving License भी बोला जाता है ये एक लंबी Valid Date के लिए आपको मिलता है जो कि 10 साल 15 साल डिपेंडिंग आपकी एज क्या है उसके हिसाब से आपको दिया जाता है बाकी ये जो Learning Licence है इस पे आप किसी सहायक के साथ में ड्राइविंग कर सकते हो लेकिन उसके पास में Valid Driving Licence होना चाहिए इस दौरान आप ड्राइविंग को सीख सकते हो

Also Read:

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना May Payment 2025 | ₹2500 राशि खाते में कब आएगी? जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment